Tuesday, June 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में चार लोग घायल, दो बाइकों में हुई भिडन्त

सड़क हादसों में चार लोग घायल, दो बाइकों में हुई भिडन्त

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव मछरिया की पुलिया के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में बाइक सवार थाना एका के गांव पिलक्तर निवासी सचिन पुत्र विश्नू , दूसरी बाइक सवार थाना एका के गांव नगला हीतरनसीतली नगला खिल्ली निवासी 30 वर्षीय कैलाश पुत्र महावीर, नगला भखरा निवासी 58 वर्षीय रूपसिंह पुत्र यादराम घायल हो गये। उक्त घायलों को मौके पर पहुची 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना नसीरपुर क्षेत्र के गाव रामचन्द्र निवासी 90 मायादेवी पत्नी अजबसिंह भी सड़क हादसें में घायल हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।